नक्सली हमले में 2 जवान शहीद, घात लगाकर किया गया हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : ताजा घटना झारखंड से सामने आ रही है, जहाँ पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में सोमवार देर शाम सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। वहीं इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के इंस्पेक्टर और 1 जवान शहीद हो गये। जानकारी के अनुसार शहीद सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार तुम्बाहाका और सरजमबुरू जंगल के रास्ते में 1 करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर दस्ते के साथ हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा ले रहे थे।

चाईबासा एसपी ने मुठभेड़ में 2 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे मुठभेड़ हुई है और दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोली चली है। जहाँ सोमवार की शाम तुम्बाहाका और सरजमुबुरु मार्ग पर सुरक्षाबलों के जवान रास्ते पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने घात लगा कर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद जवानों ने भी फायरिंग की लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर नक्सली जंगल में भाग खड़े हुये। मुठभेड़ थमने के बाद जब जवानों की खोजबीन शुरु हुई तो पता चला कि सीआरपीएफ के तीन और झारखंड जगुआर के दो जवान कम है।

इसके बाद खोजबीन शुरु की। इसी दौरान सीआरपीएफ के तीन जवान लौट आये लेकिन झारखंड जगुआर के जवानों का देर रात्रि शव बरामद किया गया। वहीं 11 अगस्त को हुई मुठभेड़ में मिसिर बेसरा के कैंप ध्वस्त होने के कारण उसके कोल्हान के जंगल में होने की संभावना पुलिस अधिकारियों ने जताई है। एसपी आशुतोष शेखर का कहना है कि मिसिर बेसरा अपने दस्ते के साथ इसी जंगल में मौजूद है।

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया बड़ा ऐलान, बोले- देश में बढ़ेगी जन औषधि केंद्रों की संख्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.