रूस ने यूक्रेन पर किया भीषण हवाई हमला, 8 लोगों की हुई मौत, 23 लोग हुये घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब तेज हो गई है। वहीं रूस ने बीती रात दक्षिणी यूक्रेन के बंदरगाह शहर ओडिसा पर फिर से हवाई हमले किए हैं। दूसरी ओर यूक्रेन की वायुसेना का दावा है कि उसने शहर की ओर निशाना बनाकर दागे गए 15 शाहिद ड्रोन और आठ कलीबर मिसाइलों को मार गिराया है।
वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुए ओडेसा के गवर्नर ओलेह कीपर ने सोमवार को कहा कि रूसी हमले में एक शिक्षण संस्थान, कई आवासीय इमारतें और एक सुपरमार्केट मलबे में तब्दील हो गया। वहीं इस हमले में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की मौत हुई है और 23 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में घायल सुपरमार्केट के दो कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहाँ रूस के सुरक्षा बलों ने हाल के समय में ओडिसा को निशाना बनाया है, जिनका लक्ष्य यूक्रेन के इस शहर में अहम अनाज निर्यात परिवहन केंद्रों और यूक्रेन के ऐतिहासिक स्थलों को नष्ट करना है।
Also Read: ईरान में पवित्र मस्जिद पर हमला, इस आतंकी संगठन ने किया हमला