ODI World 2023 से पहले इस बड़े खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बड़ी चोट के कारण लिया फैसला
Sandesh Wahak Digital Desk: ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से हो रही है, जहाँ पहले दिन यानी 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इसके पहले ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बता दें उनके घुटने में चोट लग गई और वह साल 2023 में ज्यादातर समय मैदान से बाहर ही रहे।
वहीं इंग्लैंड के लिए उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2017 में खेला था, अब उन्होंने अपने 18 साल पुराने करियर को अलविदा कह दिया है। वहीं स्टीवन फिन ने संन्यास पर बोलते हुए कहा कि मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने अब हार मान ली है। 2005 में मिडिलसेक्स के लिए डेब्यू करने के बाद से मैं क्रिकेट खेलने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं, मेरी यात्रा आसान नहीं रही है, लेकिन फिर भी मुझे ये पसंद है।
बता दें 34 साल के स्टीवन फिन ने इंग्लैंड के लिए साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में डेब्यू किया था, जहाँ उन्होंने करियर की शुरुआत में ही अपना कमाल दिखाया था। वहीं उन्होंने साल 2010-11 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 14 विकेट हासिल किए थे।
इसके अलावा उन्होंने 2015 एशेज सीरीज में भी 12 विकेट चटकाए थे, वहीं स्टीवन फिन ने कहा इंग्लैंड के लिए 36 टेस्ट सहित 125 मैच खेलना मेरे सपने से कहीं बेहतर है। मैं ससेक्स क्रिकेट को पिछले 12 महीनों में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से पिछले सीजन की शुरुआत में क्लब में मेरा तहे दिल से स्वागत करने के लिए।
Also Read: ईरान में पवित्र मस्जिद पर हमला, इस आतंकी संगठन ने किया हमला