विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: CM योगी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, बोले- आज के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का…
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के साथ-साथ देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों की तादाद में लोगों ने भारत विभाजन की विभीषिका झेली थी. इसको लेकर बीते साल यूपी सरकार ने इस त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया था. इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले 14 अगस्त को यूपी के 75 जिलों में इसका आयोजन किया जा रहा है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा ‘देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है. आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई. ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! इस क्रूर-वीभत्स यातना के साक्षी सभी नागरिकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’
देश के इतिहास में 14 अगस्त की तिथि कभी न भूलने वाली तिथि है। आज ही के दिन मजहबी और नफरती मानसिकता ने भारत का दु:खद विभाजन किया, जिसके दुष्परिणामस्वरूप असंख्य देश वासियों ने यातनाएं झेलीं और अपनी जान गंवाई।
'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के अवसर पर बलिदान हुए सभी नागरिकों को… pic.twitter.com/XVRURwULfh
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 14, 2023
जानकारी के अनुसार, यूपी के सभी 75 जिलों में उन विस्थापित परिवारों को आमंत्रित किया गया, जिन्हें विभाजन के दौरान अपने घर छोड़ने पड़े थे. इन कार्यक्रमों के दौरान त्रासदी में प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई. दरअसल, विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभाजन के समय जान गंवाने वालों को याद करते हुए आपस में व्याप्त भेदभाव को खत्म कर सामाजिक सद्भाव व मानव सशक्तिकरण की भावना को बढ़ाना है.
बता दें कि सवतंत्रता के समय साल 1947 में देश का विभाजन होने पर लाखों लोगों ने अपने प्राण गंवा दिए थे. इस दौरान भारत से कटकर पाकिस्तान एक नया देश बना था. इस बंटवारे ने जहां लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व मानसिक रूप से तोड़ा था.
Also Read: जनता की समस्याओं के समाधान को प्रतिबद्ध है सरकार : सीएम योगी