स्वतंत्रता दिवस के पहले NIA का बड़ा एक्शन, 5 राज्यों में PFI के ठिकानों पर छापे
Sandesh Wahak Digital Desk : स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई की। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश को अस्थिर करने की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की साजिश मामले में एनआईए ने पांच राज्यों में छापेमारी की। टीम ने केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व बिहार में 14 ठिकानों की तलाशी ली और कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए।
एजेंसी ने 14 स्थानों की ली तलाशी, डिजिटल उपकरण व आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त
एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि टीम ने केरल के कन्नूर और मालप्पुरम जिलों, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़, महाराष्ट्र के नासिक और कोल्हापुर, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और बिहार के कटिहार में छापेमारी की। एनआईए आतंक, हिंसा और तोड़फोड़ की गतिविधि के माध्यम से 2047 तक भारत में इस्लामी शासन स्थापित करने के लिए एक सशस्त्र कैडर बनाने के पीएफआई और उसके शीर्ष नेतृत्व के प्रयासों को उजागर करने और विफल करने के लिए काम कर रहा है।
देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है पीएफआई
उन्होंने कहा कि पीएफआई समाज के कुछ वर्गों के खिलाफ लड़ाई छेडक़र अपने भारत विरोधी हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए भोले-भाले युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें हथियार प्रशिक्षण प्रदान करने की साजिश रच रहा है। एजेंसी को संदेह है कि कई मध्य स्तर के पीएफआई सदस्य प्रशिक्षक के रूप में काम कर रहे हैं, जो अपने अत्यधिक कट्टरपंथी कैडर के लिए विभिन्न राज्यों में हथियार प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहे हैं। इसी साजिश को नाकाम करने के लिए एनआईए छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है।
संगठन पर है प्रतिबंध
एनआईए ने अप्रैल 2022 में दिल्ली में पीएफआई के खिलाफ मामला दर्ज किया था। केंद्र सरकार ने बीते साल पीएफआई और उसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल के लिए बैन लगाया था। उस दौरान पीएफआई के कई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया था।
Also Read : हिमाचल में बाढ़-बारिश से मची तबाही, सोलन में बादल फटने से 7 लोगों की हुई मौत