UP Politics : सपा के लिए घातक होती जा रही 2024 की राहें, मोर्चा बनाने की बड़ी तैयारी में जुटे ये दिग्गज
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के मौलिक कार्यकर्ता के रूप में पहचाने जाने वाले तीन बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना अब सपा के लिए घातक हो सकता है। इन तीन नेताओं की जिस तरह से एक नया मोर्चा बनाने की तैयारी चल रही है। उससे सपा को 2024 चुनाव में झटका लग सकता है।
ऋचा सिंह और रोली मिश्रा का पार्टी से किनारा करना भी सपा के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था। रहा-सहा दारा सिंह चौहान और ओमप्रकाश राजभर का पार्टी से किनारा करना पार्टी के लिए जोखिम भरा साबित हो सकता है। सपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी के ही कई नाराज युवा नेता और वरिष्ठ नेता अब इन तीनों नाराज युवा नेताओं के संपर्क में हैं। यही नहीं वृजेश यादव और प्रदीप तिवारी जैसे युवा नेताओं के विगुल से पार्टी भी असहज स्थिति में आ गई है।
सपा कुछ कमजोर तो वहीं बीजेपी मजबूत हुई
विगत दिनों दो बड़े नेताओं ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान ने पार्टी से किनारा कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। बीजेपी ने दोनों नेताओं को सम्मान दिया। दोनो नेताओं का बीजेपी में आने से जहां एक तरफ सपा कुछ कमजोर हुई, वहीं बीजेपी मजबूत हुई। ऋचा सिंह और रोली मिश्रा का विवाद जग-जाहिर है। इन दोनों नेत्रियों के वजह से विचारधारा की लड़ाई में सपा को झटका लगा था।
इसी बीच समाजवादी पार्टी ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) फार्मूला इजात कर दिया। इससे सवर्णों में खासी नाराजगी देखने को मिली। यही नहीं सपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी जो कि सवर्ण हैं, पीडीए के फार्मूले से असहमत दिख रहे हैं। हालांकि वह इस फार्मूले के खिलाफ खुलकर कुछ बोल नहीं रहे हैं। इसी बीच वृजेश यादव, प्रदीप तिवारी एवं पीडी तिवारी का पार्टी से बगावत करना पार्टी के लिए चिंता का विषय है।
मोर्चा बनाने की बड़ी तैयारी में जुटे
तीनों युवा नेता वृजेश यादव, पीडी तिवारी और प्रदीप तिवारी एक बड़ा मोर्चा बनाने जा रहे हैं। मोर्चा का स्वरूप कैसा होगा, एजेंडा क्या रहेगा इसका फैसला सितंबर महीने में होने वाली बैठक में होगा। नेताओं का कहना है कि मोर्चा का गठन एक विचारधारा पर आधारित होगा। पूरे प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और बड़े शिक्षण संस्थानों के अध्ययनरत विद्यार्थियों, किसान संगठनों के साथ शोषण के खिलाफ रहने वाले नेताओं को भी शामिल किया जाएगा। संभव है कि रोली मिश्रा और ऋचा सिंह सरीखे नेत्रियों को भी अप्रोच किया जाए। वृजेश यादव ने बताया कि शोषण के खिलाफ एक बड़ा मोर्चा बनाने की तैयारी की जा रही है। इसकी पहली बैठक सितंबर में होगी। अब कारवां यहीं नहीं रुकेगा।
Also Read : UP Politics: ओम प्रकाश राजभर व दारा सिंह चौहान को देनी होगी ‘अग्निपरीक्षा’