IND vs IRE: इस दौरे में नहीं जायेंगे राहुल द्रविड़, इन चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय टीम से एक साल तक दूर रहने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। जहाँ आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह को कप्तान बनाया गया है, वहीं इस दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 18 अगस्त से होने जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा, वहीं बुमराह के नेतृत्व वाली टीम 15 अगस्त को आयरलैंड के डबलिन रवाना होगी।
जानकारी के अनुसार मुख्य राहुल द्रविड़ को इस दौरे के लिए आराम दिया जाएगा, जहाँ वह इस महीने के अंत में शुरू हो रहे एशिया कप के लिए तरोताजा रह सकें। ऐसे में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण को टीम के साथ भेजे जाने की बात सामने आई थी, वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लक्ष्मण भी टीम के साथ नहीं जाएंगे। बता दें राहुल द्रविड़ फिलहाल अमेरिका में भारत के वेस्टइंडीज दौरे में व्यस्त है, जहाँ वेस्टइंडीज दौरा 13 अगस्त को समाप्त होगा। इसके साथ ही इस दौरे पर गए कुछ खिलाड़ी भी आयरलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल हैं।
ऐसे में द्रविड़ और लक्ष्मण की गैरमौजूदगी की वजह से एनसीए के बैटिंग कोच सितांशू कोटक को हेड कोच की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके साथ ही सैराज बहुतुले उनके साथ बॉलिंग कोच के रूप में मौजूद होंगे। वहीं टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर सैराज एनसीए में फिलहाल बॉलिंग कोच हैं, जहाँ दोनों मंगलवार को बुमराह की अगुआई वाली टीम के साथ डबलिन रवाना हो सकते हैं।
इसके साथ ही बुमराह अपने करियर में दूसरी बार भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। इसके पहले वह जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ री-शेड्यूल पांचवें टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं।
Also Read: IND Vs WI: सीरीज बचाने के लिए उतरेगा भारत, बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम