अनवर अब संभालेंगे पाकिस्तान पीएम का पद, जल्द ग्रहण करेंगे कार्यभार
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार की ओर से इस्तीफा दिए जाने के बाद कार्यवाहक सरकार का गठन कर दिया गया है, वहीं सरकार और विपक्षी दलों के बीच अनवर उल हक के नाम पर सहमति बनने के बाद उनके नाम का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने पिछले दिनों इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज को कार्यवाहक प्रधानमंत्री की नियुक्ति को लेकर शनिवार तक नाम तय करने का निर्देश दिया था, वहीं इस्लामाबाद में अनवर के नाम पर दोनों नेताओं की ओर से सहमति बन गई।
वहीं पाक में नेशनल असेंबली के 9 अगस्त को भंग होने के बाद पीएम शहबाज शरीफ और राजा रियाज के बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री तय करने को लेकर बैठकों का कई दौर चला। इसके साथ ही शरीफ ने कल राजधानी इस्लामाबाद में कहा था कि वह और राजा रियाज 12 अगस्त तक इस पद के लिए आपस में रजामंदी कर लेंगे।
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि कार्यवाहक पीएम चुनने को लेकर अंतिम फैसला लेने से पहले गठबंधन साझेदारों को भी विश्वास में लिया जाएगा।
Also Read: Pakistan: आज मिल सकता है कार्यवाहक प्रधानमंत्री, चल रहा बैठकों का दौर