‘जरूरी नहीं कि घर में झंडा लगाया जाए…’ हर घर में तिरंगा अभियान को लेकर बोले सपा सांसद

Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के दिन हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की थी. इसके बाद से बीजेपी ने शुक्रवार को हर घर में तिरंगा अभियान शुरू कर दिया है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि घर में झंडा लगाया जाए, दिल में तिरंगा होना चाहिए.

दरअसल, एक टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वह इस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा झंडा अपने घर पर लगाएंगे? तो शफीकुर्र रहमान ने कहा कि ‘ठीक बात है, जब स्वतंत्रता दिवस होता है तो सब झंडा लगाते हैं. जुलूस निकालते हैं. सब कुछ करते हैं. जब होगा तो घर के बच्चे झंडा लगाते हैं. हमारे घर में भी झंडा लगेगा. ये जरूरी नहीं है कि घर में झंडा लगाया जाए, दिल में तिरंगा होना चाहिए. 15 अगस्त को हर साल, हर घर में हर जगह पूरा देश कौमी एकता का दिन मनाता है. इसमें कोई नई बात नहीं है.

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को दिल्ली में सांसदों की हर घर तिरंगा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. हरी झंडी दिखाए जाने के बाद बाइक रैली इंडिया गेट से शुरू हुई और उसका एक गोल चक्कर लगाकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खत्म हुई. सांस्कृतिक मंत्रालय के मुताबिक, आजादी के अमृत महोत्सव (एकेएएम) के तत्वाधान में 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को घरों के परिसरों पर झंडे फहराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

 

Also Read: UP Politics: जातीय जनगणना को लेकर सीएम योगी का नया दांव, मायावती-अखिलेश को लग सकता है झटका!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.