US: हवाई के जंगलों में लगी आग, अब तक 53 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर अमेरिका से है, जहां के हवाई स्टेट के जंगलों में लगी आग की वजह से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यह हवाई में अब तक की सबसे बड़ी आपदा है, वहीं इस आग में करीब एक हजार बिल्डिंग्स जल चुकी हैं। इसके साथ ही स्टेट में कई लोग बेघर चुके हैं, वहीं इस आग में अमेरिका का सबसे बड़ा और 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी जल गया।
बता दें मंगलवार को हवाई के पश्चिमी तट पर माउई आइलैंड में यह आग तेज हवा की वजह से फैल गई, वहीं आग इतनी तेज फैली कि कई लोग इसकी चपेट में आ गए। इसके साथ ही कुछ लोगों को अपनी जान बचाने के लिए समुद्र में छलांग लगानी पड़ी। वहीं माउई से अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जहाँ अभी 1400 लोग बाहर निकलने की कोशिश में एयरपोर्ट पर इंतजार में है।
वहीं हवाई के गवर्नर जॉश ग्रीन ने बताया लहायना शहर में मची तबाही के बाद इसे फिर से खड़ा करने में कई साल और अरबों रुपए लग जाएंगे। जानकारी के अनुसार 1961 में एक समुद्री लहर में 61 लोगों की मौत के बाद यह सबसे बड़ी दुर्घटना है, वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को इसे आपदा घोषित कर राहत कार्यों के लिए फंड जारी किया।
Also Read: US: राष्ट्रपति जो बाइडेन को धमकी देने वाले का FBI ने किया एनकाउंटर, मुठभेड़ में मारा गया शख्स