अतीक-अशरफ हत्या मामले में UP सरकार पर सख्त हुआ सुप्रीम कोर्ट, बोले- जेल से चल रहा नेक्सस
Sandesh Wahak Digital Desk : माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में हुई हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई है। बता दें अतीक की बहन नूरी की ओर से सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिसमें रिटायर्ड जज के नेतृत्व में इस मामले की जांच करवाने की अपील की गई थी।
वहीं सर्वोच्च अदालत ने सुनवाई करते हुए यूपी सरकार को फटकार लगाई है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों से अपराध का नेक्सस चल रहा है, साथ ही सवाल किया है कि आरोप पत्र में कितने लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं यूपी सरकार ने जानकारी दी थी कि एसआईटी ने ट्रायल कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था, हम इस याचिका पर जल्द ही विस्तृत जानकारी देंगे।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने अब इस मामले में यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है और चार हफ्ते में जवाब देने को कहा गया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि यूपी ने कितनों को आरोपी बनाया है, NHRC के इसमें क्या निर्देश हैं। इसके साथ ही एससी की फटकार पर यूपी सरकार की ओर से एसआईटी की जांच होने, तीन को आरोपी बनाए जाने की बात बताई गई है। इसके साथ ही अदालत ने कहा कि ऐसे मामलों में राज्य सरकारों को सतर्क रहना चाहिए, वहीं किसी को पुलिस की सुरक्षा में मार दिया गया ऐसे में लोगों को भरोसा ही उठ जाता है।
Also Read: उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी कार, दो की मौत