गूगल की गुगली : …तो सभी प्रोन्नत आईएएस अफसर अनुसूचित जाति के !
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर आईएएस की प्रोफाइल के ङ्क्षहदी अनुवाद में हो जाता है खेल
Sandesh Wahak Digital Desk/Vinay Singh: ऑनलाइन ट्रांसलेटर ने प्रोन्नत आईएएस अफसरों के साथ खेल कर दिया है। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर आकर किसी भी प्रोन्नत आईएएस की प्रोफाइल हिंदी में जानने के इच्छुक व्यक्ति चौंक जाएंगे क्योंकि प्रोफाइल को ट्रांसलेट करते ही उनके प्रोफाइल पर सोर्स आप्शन के सामने अनुसूचित जाति लिखकर आ रहा है।
खास बात यह है कि लोग हिंदी प्रोफाइल को कॉपी करके एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं। यही नहीं कई आईएएस एक-दूसरे को भी शेयर कर रहे हैं। हिंदी में अपनी प्रोफाइल देखकर प्रोन्नत आईएएस अफसर चौंक जा रहे हैं। भरोसा न होने की स्थिति में मिश्रा, शुक्ला, तिवारी जैसे सरनेम वाले आईएएस अफसरों को भी खोजा जा रहा है।
इन सरनेम वाले अफसरों के सामने भी अनुसूचित जाति लिखकर आने से ठहाका लगा रहे हैं। हालांकि इसके संशोधन को लेकर अभी तक किसी प्रोन्नत आईएएस ने पहल नहीं की है। कुछ प्रोन्नत आईएएस अफसरों ने बताया कि इससे फर्क नहीं पड़ता कि नाम के आगे अनुसूचित जाति लिखा या ब्राह्मण। पर देखने में गूगल की गलती पर आश्चर्य जरूर होता है।
कहां हो रही है गलती
दरअसल, किसी भी आईएएस अफसर की प्रोफाइल जानने के लिए लोग गूगल पर नियुक्ति ऑनलाइन लिखकर सर्च करते हैं। नाम के आप्शन पर पूरा नाम लिखते ही व्यू आप्शन आता है। व्यू पर क्लिक करते ही उस आईएएस की पूरी प्रोफाइल अंग्रेजी में सामने होती है। इस प्रोफाइल में अफसर का नाम, जेंडर, आईडी नंबर, सोर्स, वर्ष, जन्मतिथि, गृह जनपद, पे-स्केल, क्वालिफिकेशन आदि होता है। सोर्स आप्शन के सामने एक अंतर रहता है।
डायरेक्ट आईएएस अफसरों के लिए आरआर लिखा होता है जबकि प्रोन्नत आईएएस अफसरों के सामने एससीएस (स्टेट सिविल सेवा) लिखा होता है। लेकिन प्रोफाइल पेज खुलने के बाद सबसे ऊपर मोबाइल के दाएं साइड में एक आप्शन पर क्लिक करने के बाद ट्रांसलेट का आप्शन आता है। इस ट्रांसलेट पर क्लिक करते ही पूरी प्रोफाइल हिंदी में आ जाती है।
आईएएस अफसरों की प्रोफाइल में सोर्स की जगह स्रोत लिखा
हिंदी में प्रोफाइल खुलते ही लोग चौंक जाते हैं क्योंकि यहां पर सोर्स आप्शन की जगह स्रोत लिखा होता है और उसके सामने एससीएस (स्टेट सिविल सेवा) की जगह अनुसूचित जाति लिखा होता है जबकि सीधी भर्ती के आईएएस अफसरों की प्रोफाइल में सोर्स की जगह स्रोत तो लिखा होता है।
लेकिन आरआर की जगह आरआर ही लिखा रहता है यानी अनुसूचित जाति केवल प्रोन्नत आईएएस अफसरों की प्रोफाइल में मिलता है, सीधी भर्ती वाले अफसरों की प्रोफाइल में नहीं। यह हिंदी में ट्रांसलेट आप्शन पर क्लिक करने के बाद ही आता है। अंग्रेजी में तो अपने मूल स्वरूप में ही रहता है। खास बात यह है कि प्रोन्नत आईपीएस, पीसीएस अथवा पीपीएस की प्रोफाइल हिंदी में ट्रांसलेट करने के बाद ऐसा कुछ नहीं आता।
Also Read : हुक्मरानों को अफसर दिखा रहे ठेंगा, बीजेपी विधायकों का छलका दर्द