आकाश आनंद को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, मायावती कर रही यह खास तैयारी
Sandesh Wahak Digital Desk: सन 2024 से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जिसके लिए बसपा दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है, लेकिन खास बात यह है कि इन राज्यों के एक्शन प्लान में मायावती नहीं, बल्कि उनके भतीजे आकाश आनंद सामने आ रहे हैं।
जहाँ आकाश ने बुधवार को भोपाल में बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर पैदल मार्च किया, इसके साथ ही कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को निशाने पर लिया। वहीं जून में मायावती ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना उपचुनाव से पहले आकाश आनंद को प्रभारी बनाया, जहाँ आकाश खासतौर से राजस्थान और मध्य प्रदेश में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।
वहीं माना जा रहा है कि मायावती ने इन चुनावी राज्यों के सियासी मैदान में आकाश की लॉन्चिंग कर दी है, ऐसे में अगर विधानसभा चुनाव का रिजल्ट बसपा के पक्ष में रहता हैं तो आकाश को 2024 के लोकसभा से पहले यूपी में भी बड़ी जिम्मेदारी बुआ मायावती दे सकती हैं। अभी फिलहाल में वह नेशनल को-ऑर्डिनेटर हैं। वहीं आकाश कभी-कभी कोने में बैठे नजर आ जाते हैं लेकिन अब शायद मायावती ने यह तय कर लिया है कि भतीजे आकाश को पॉलिटिक्स की पिच पर खुल कर बैटिंग करने दी जाए, इसीलिए कम अनुभव के बावजूद भी आकाश को चार राज्यों में प्रभारी बनाकर कहीं न कहीं बड़ी जिम्मेदारी का एहसास कराने की कोशिश की जा रही है।
दूसरी ओर आकाश को इन 4 राज्यों का चुनाव प्रभारी बनाकर मायावती ने यह मैसेज तो साफ दे दिया है कि उनके बाद उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में हुए 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले मायावती ने साफ तौर पर कहा था कि अभी वह स्वस्थ हैं और जब वह खुद को स्वस्थ महसूस नहीं करेंगी। तब वह अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा जरूर कर देंगी।
Also Read: UP Politics: इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं जयंत चौधरी की पत्नी चारू