UP Politics: इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं जयंत चौधरी की पत्नी चारू
Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी के सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी ने अभी से अपना सियासी दांव खेलना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में चौधरी परिवार की बहू चारू चौधरी भी राजनीति में एंट्री कर सकती है. जयंत चौधरी अपनी पत्नी चारू को ब्रज क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं. चारु मथुरा, फतेहपुर सीकरी और हाथरस में से किसी एक सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.
दरअसल, मथुरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अधिक हाथरस सीट को आरएलडी सुरक्षित मानती है. इस सीट पर साल 2009 में आरएलडी की सारिक बघेल ने चुनाव जीता था. हालांकि, चर्चा ये है कि चारू चौधरी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. साल 2009 के चुनाव में जयंत चौधरी ने भी इस सीट पर अपनी जीत हासिल की थी. वहीं, अब जयंत मथुरा से अपनी पत्नी चारू को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं.
हालांकि, आरएलडी के ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ब्रजेश चाहर का कहना है कि टिकट किसको मिलेगा ये तो हाईकमान तय करेगा, लेकिन आरएलडी कार्यकर्ता अभी से तैयारी में जुटे हुए हैं.
बता दें कि चारू और जयंत चौधरी ने साल 2003 में शादी की थी. चारू एक फैशन डिजाइनर हैं. चारू ने उच्च शिक्षा जेपीडीसी दिल्ली से प्राप्त की है. उन्होंने जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका से भी पढ़ाई की है. चारू शेयर मार्केट में दिलचस्पी रखती हैं.
Also Read: UP Politics: ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे जयंत चौधरी, NDA को लेकर कही बात