अब लखनऊ से वाराणसी का सफर सिर्फ 55 मिनट में होगा पूरा, आज से नई फ्लाइट होगी शुरू

Sandesh Wahak Digital Desk : वाराणसी से प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक इंडियो एयरलाइंस की पहली फ्लाइट गुरुवार शाम 4 बजे रवाना होगी। जो एक घंटे से कम समय में ही लखनऊ पहुंच जाएगी। इसमें सफर करने वालों के समय में काफी बचत देखने को मिलेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन वाराणसी से यात्रियों को मिलेगी।

वाराणसी से लखनऊ के बीच यात्रियों के बढ़ती संख्या को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने ये सुविधा शुरू की है। ये फ्लाइट गुरुवार शाम को वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शाम चार बजकर 30 मिनट पर उड़ान भरने की संभावना है। जो महज 50 से 55 मिनट में लखनऊ पहुंच जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक यह सुविधा मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मिलेगी। इसी दिन लखनऊ से दोपहर दो बजकर बीस मिनट पर फ्लाइट उड़ान भरेगी लेकिन वह एक घंटा बीस मिनट में वाराणसी पहुंचेगी।

इंडिगो के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि वाराणसी से लखनऊ जाने वाले यात्रियों की समय में अत्याधिक बचत होगी। ऐसे में उन्हें सुविधा देने के लिए यह उड़ान शुरू की गयी है। यात्री इससे कम समय में लखनऊ पहुंच सकेंगे।

Also Read : ‘तमंचा और तमाचा की भरमार…’ वाराणसी तहसीलदार थप्पड़ मामले पर अखिलेश ने BJP को घेरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.