केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 3 हजार से ज्यादा पद खाली: केंद्र सरकार
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र सरकार ने बुधवार को संसद में बताया कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों के लिए आरक्षित 42 प्रतिशत से अधिक शिक्षण पद खाली पड़े हैं.
राज्यसभा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एक लिखित उत्तर में साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, केंद्रीय विश्वविद्यालयों में ओबीसी, एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए 7,033 पद स्वीकृत हैं और इनमें से 3,007 पद खाली हैं. ओबीसी के लिए 46 प्रतिशत पद (1665) खाली हैं, एससी और एसटी के लिए रिक्त पद क्रमशः 37 और 44 प्रतिशत हैं.
प्रधान ने कहा कि ‘साल 2023 में अब तक तीनों श्रेणियों के लिए कुल 517 पद भरे गए हैं.’ साल 2023 में भरे गए पदों में से अधिकतम ओबीसी श्रेणी (285) के लिए हैं, इसके बाद एससी (150) और एसटी (82) श्रेणियों के लिए हैं.
Also Read: आंगनबाड़ी में निकली हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, ऑनलाइन होगी भर्ती प्रक्रिया