UP Crime: दिनदहाड़े गोली मारकर वकील की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के अलीगढ़ में दिनदहाड़े हुई हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के थाना सिविल लाइन इलाके में एएमयू के डेंटल हॉस्पिटल रोड पर वकील की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो लोगों ने वकील को दो गोलियां मारी. यह घटना उस समय हुई जब वकील अपनी स्कूटी से दीवानी न्यायालय जा रहे थे.

उधर, पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद मान रही है. पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर हमलावरों की तलाश में जुटी है. एसएसपी पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर जांच पड़ताल में जुटे हैं.

शहर के थाना सिविल लाइन इलाके के रहने वाले वकील अब्दुल मुगीज अपनी स्कूटी से बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे दीवानी न्यायालय जा रहे थे. जैसे ही वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डेंटल हॉस्पिटल रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार दो हमलावरों ने उन्हें निशाना बनाकर फायरिंग कर दी. गोली लगने पर वकील सड़क पर गिर गए.

सूचना पर एसएसपी कलानिधि नैथानी अपने अधिकारियों और थाना पुलिस के के साथ मौके पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल वकील को उपचार के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक वकील अब्दुल मुगीज प्रॉपर्टी का भी कार्य करते थे. उनके भाई ने प्रॉपर्टी विवाद में हत्या होने की आशंका जताई है.

Aligarh Crime

इस घटना को लेकर वकीलों ने अपना विरोध जताया. सैकड़ों वकीलों ने दीवानी न्यायालय के बाहर सड़क पर जाम लगाकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. वकीलों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है.

 

Also Read: UP Crime: 3 वर्षीय बच्ची से रेप के बाद हत्या, दो दिन बाद मिली लाश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.