‘संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी’, BJP नेता ने शेयर किया वीडियो
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में अपना भाषण समाप्त करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक नया विवाद उत्पन्न हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर महिला सांसदों को ‘फ्लाइंग किस’ देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस पर बीजेपी के तमाम नेता और मंत्री राहुल पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी नेता और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो के माध्यम से उन पर हमला बोला है.
अमित मालवीय का ट्वीट
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमित मालवीय ने संसद का वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी… शर्मनाक.’
संसद में लफ़ंगई करते राहुल गांधी… शर्मनाक। pic.twitter.com/UrQxI8sk89
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 9, 2023
राहुल गांधी पर आरोप है कि अपना भाषण पूरा करने बाद जब वो संसद से निकल रहे थे तो उन्होंने फ्लाइंग किस का इशारा किया. इसको लेकर बीजेपी की महिला सांसदों ने ऐतराज जताया है. बीजेपी की महिला सांसद ने पत्र लिखकर लोकसभा अध्यक्ष के पास इसकी शिकायत भी की है.
बता दें कि राहुल गांधी ने मणिपुर पर ‘भारत माता की हत्या’ वाली बात कही थी. जिसके बाद स्मृति ईरानी ने राहुल को घेरते हुए ‘फ्लाइंग किस’ वाली बात का जिक्र किया. इसको लेकर अब बवाल शुरू हो गया है.
Also Read: नये विवाद में फंसे राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने लगाया ‘फ्लाइंग किस’ देने का आरोप