अमेरिका: तूफान ने ढ़ाया कहर, 5 करोड़ लोग हुए प्रभावित
Sandesh Wahak Digital Desk : अमेरिका में भयंकर तूफान और बवंडर ने करोड़ों लोगों की जिंदगी को प्रभावित किया है, वहीं तूफान की वजह से न्यूयॉर्क से लेकर अलबामा तक करीब 10 लाख घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। दूसरी ओर तूफान का कहर ऐसा रहा कि हजारों फ्लाइट्स की उड़ानें रद्द करना पड़ी है, वहीं अमेरिका के कई शहरों में तूफान कहर बनकर टूटा है। जहाँ करीब 5 करोड़ लोग इस तूफान से परेशान हुए हैं।
वहीं मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में 1 लाख लोग, पेंसिल्वेनिया में 95 हजार और वहीं मैरीलैंड में 64 हजार रहवासी अब भी बिजली न होने से परेशान हैं, इसके साथ ही सुबह 1000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई है। वहीं फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सोमवार को न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किये गए हैं, जानकारी के अनुसार दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में तूफान के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर अपने दादा के घर गया था।
इस दौरान जैसे ही वह कार से बाहर निकला वैसे ही वह एक बार पेड़ से टकरा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं फ्लोरेंस में 28 साल के एक व्यक्ति पर बिजली गई, जिससे उसकी भी मौत हो गई। दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में बिजली गिरने से मौत होना दुर्लभ है, जहाँ आकाशीय बिजली गिरने से अमेरिका में हर साल औसतन सिर्फ 20 लोगों की मौत होती है।
Also Read: Pakistan: इमरान खान के साथ जेल में नहीं हो रहा अच्छा व्यवहार, PTI ने लगाये यह आरोप