Pakistan: इमरान खान के साथ जेल में नहीं हो रहा अच्छा व्यवहार, PTI ने लगाये यह आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को उच्च सुरक्षा वाली अटक जेल की कोठरी में रखा गया है, वहीं भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने और गिरफ्तार करने के बाद खान को जिस कोठरी में रखा गया है, वह मक्खियों और खटमल से भरी हुई है। इतना ही नहीं उसमें शौचालय भी खुले में बनाया हुआ है।
बता दें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) अध्यक्ष को पंजाब प्रांत में स्थित जेल में सी-श्रेणी की सुविधाएं दी जा रही हैं। वहीं पंजोठा ने सोमवार को खान से जेल में मुलाकात करने के बाद कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को छोटे-से कमरे में बंद करके रखा है, इसमें खुले में शौचालय बना हुआ है। आगे उन्होंने ने कहा कि इतनी तकलीफों के बाद भी पीटीआई अध्यक्ष अपनी पूरी जिंदगी जेल में बिताने के लिए तैयार हैं।
वहीं खान ने उन्हें बताया है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी वारंट नहीं दिखाया था, इसके साथ ही पुलिस ने लाहौर में उनकी पत्नी के कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की थी। वहीं पंजोठा पूर्व प्रधानमंत्री की दोषसिद्धि के खिलाफ अपील दायर करने के लिए कानूनी दस्तावेज पर हस्ताक्षर लेने के लिए जेल में उनसे मिलने पहुंचे थे। जहाँ इस दौरान उन्होंने एक अधिकारी की मौजूदगी में खान से करीब एक घंटे 45 मिनट तक मुलाकात की।
आगे बतलाते हुये उन्होंने कहा कि खान बहुत बुरे हालातों में रह रहे हैं, जहां उन्हें एक अंधेरे कमरे में रखा गया है, इसके अलावा दिन में मक्खियां मंडराती रहती हैं और रात में चीटियां आती हैं। इसके साथ ही किसी को उनसे मिलने नहीं दिया जाता है, जैसे कि वह कोई आतंकवादी हैं।
Also Read: रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल से अटैक, 5 लोगों की हुई मौत