कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वापस मिला सरकारी बंगला
Sandesh Wahak Digital Desk: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बीते सोमवार को बहाल हुई. वहीं, मंगलवार को कांग्रेस नेता को उनका पुराना सरकारी बंगला वापस से आवंटित हो गया है. हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक लेन वाला बंगला वापस दे दिया है.
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी. इसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. जिसके बाद उन्हें बंगला वापस से मिला है.
बता दें कि राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी मामले में गुजरात की एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. इसके बाद उनका सरकारी बंगला वापस ले लिया था. इस पर राहुल गांधी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन, उन्हें राहत नहीं मिली. मगर, अंत में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी.
Also Read: ‘घमंडिया गठबंधन’ का…’, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा हमला