केंद्र सरकार के इन विभागों में बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

Sandesh Wahak Digital Desk : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए केंद्र सरकार में नौकरी करने का शानदान मौका है। भारतीय कपास निगम में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है।

इस भर्ती के तहत कुल 93 पद भरे जाने हैं। इस भर्ती के लिए 24 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी दिनांक 13 अगस्त शाम तक है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल cotcorp.org.in के जरिए अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां :-

आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 13 अगस्त 2023

आवेदन शुल्क :-

सामान्य वर्ग, ओबीसी वर्ग व ईडब्ल्यूएस के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है।

आयु सीमा :-

वहीं, कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता और परीक्षा तिथि:-

इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक डिग्री, वाणिज्य में मास्टर डिग्री, कृषि व्यवसाय प्रबंधन या कृषि में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। भारतीय कपास निगम द्वारा परीक्षा का माह व दिनांक के सिलसिले में सूचना अलग से प्रसारित की जाएगी।

Also Read : ISRO में निकली वैकेंसी, जल्द कर लें आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.