टीजीटी व पीजीटी पदों पर आयी वैकेंसी, चेक कर लीजिये डिटेल्स
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी लैब असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली हैं। वहीं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है।
जोकि उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इस लिंक पर क्लिक करके देखें नोटिफिकेशन
वहीं इस भर्ती अभियान के जरिए 1841 पीजीटी, सहायक ग्रेड – III, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, म्यूजिक टीचर और अन्य पदों को भरने के लिए चलाया जा रहा है, वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले अनरिजर्व कैटेगरी के आवेदकों को ₹100 का शुल्क देना होगा, जबकि महिला आवेदकों के साथ-साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणियों के आवेदकों को शुल्क नहीं देना होगा।
इसके साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। वहीं इन पदों पर सेलेक्शन एक टीयर एग्जामिनेशन स्कीम के माध्यम से किया जाएगा, इस भर्ती से जुड़ी योग्यता, आयु सीमा अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Also Read: केंद्र सरकार के इन विभागों में बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन