‘अगर आजमगढ़ आने की गलती की तो…’ , अखिलेश यादव पर निरहुआ का बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के आजमगढ़ सीट से बीजेपी सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने लोकसभा चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद ने कहा आजमगढ़ की जनता ने सपा को नकार दिया है। अगर अखिलेश यादव यहां आने की गलती करेंगे तो यहां के लोग इसका परिणाम दिखा देंगे।

दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि सपा को संदेश देता हूं कि ये अमृतकाल सिर्फ 1 वर्ष नहीं अगले 25 वर्ष है। हमने यहां रहकर आजमगढ़ को नंबर वन बनाने का जो संकल्प लिया है। उसे पूरा करके भी दिखाऊंगा।

बीजेपी सांसद ने कहा कि एक तरफ देश में प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश में सीएम योगी स्वर्णिम काम कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि देश की जनता ने प्रचंड रूप से भाजपा को चुना है।

इसके साथ ही ज्ञानवापी सर्वेक्षण पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर जांच कराई जा रही है। आपको बता दें कि दिनेश लाल निरहुआ अमृत भारत योजना के तहत आजमगढ़ स्टेशन का शिलान्यस करने पहुंचे थे।

समाजवादी पार्टी प्रमुख पर निशाना साधते हुए सांसद निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने सपा को पूरी तरह से नकार दिया है। आजमगढ़ की जनता ने सपा को पहले मौका दिया था, आपने काम नहीं किया और भाग गए।

Also Read : UP Politics : क्या कमजोर पड़ रही कांग्रेस को मजबूती देगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.