BSP सांसद दानिश अली ने किया ‘भारत माता की जय’ का विरोध, MLC का माइक छीनने की कोशिश, कार्यक्रम भी छोड़ा

Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यक्रम का वर्चुअल शिलान्यास कर रहे थे. इस दौरान यूपी के अमरोहा में हंगामा मच गया. दरअसल, पीएम मोदी के पुनर्विकास कार्यक्रम में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली मंच पर मौजूद थे. इस कार्यक्रम में संबोधित करने के दौरान एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगवाया. जयकारे लगते ही दानिश अली मंच पर से ही विरोध करते हुए कुर्सी से खड़े हो गए और सदन में बैठे लोगों पर चिल्लाने लगे.

जब बीजेपी नेताओं ने बसपा सांसद को शांत कराने की कोशिश की तो वह एमएलसी ढिल्लो से भिड़ गए और उनका माइक छीनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान दोनों के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई. इसी बीच बीजेपी के कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक होने लगी. कार्यक्रम में मौजूद बाकी लोगों और पुलिस कर्मचारियों ने बड़ी ही मुश्किल से दानिश अली को शांत कराया और उनकी कुर्सी पर बैठाया. लेकिन, दानिश अली कार्यक्रम को बीच में ही छोड़कर ही चले गए.

बसपा सांसद ने कहा कि पिछले 4 साल के हमारे अथक प्रयास से मेरी लोकसभा क्षेत्र में अमरोहा और गजरौला स्टेशन योजना में शामिल किए गए. मैं उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गया और बाद में अमरोहा आया. दोनों स्टेशन रीमैप कराने के लिए मैंने लोकसभा में भी मुद्दा उठाया था. रेलमंत्री से मिलकर भी बार-बार अनुरोध किया था. अमरोहा रेलवे स्टेशन और गजरौला रेलवे स्टेशन का अब नवीनीकरण होना है.

दानिश अली ने कहा कि बीजेपी के लोग हर सरकारी कार्यक्रम को अपना और आरएसएस का बनाना चाहते हैं. मैं सांसद होने के नाते उस कार्यक्रम में था. यह नहीं चाहते कि जो हम विकास कार्य कर रहे हैं, सांसद के रूप में उसका श्रेय हमें मिले. यह हर सरकारी कार्यक्रम को अपनी पार्टी के कार्यक्रम में तब्दील कर रहे हैं, जिसका हमने विरोध किया. यह सरकारी कार्यक्रम है.

सांसद ने आगे कहा कि सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकाल मेंटेन होना चाहिए. वहां प्रोटोकॉल मेंटेन नहीं हो रहा था. बीजेपी के नारे लग रहे थे. भारत माता इन सबसे ज्यादा हमारी हैं. हम पांच वक्त भारत माता को सजदा करते हैं. पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं तो जमीन पर माथा टिकता है. इनके कहने से क्या होता है. हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराया था. लाखों लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी थी.

 

Also Read: बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे सरकार: मायावती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.