देश के 508 स्टेशनों की बदलेगी सूरत, रेलवे के इतिहास में हो रही नई शुरुआत
Sandesh Wahak Digital Desk : अब उत्तर प्रदेश और बिहार समेत देश के कई राज्यों के 508 रेलवे स्टेशनों की सूरत जल्द बदलने जा रही है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रख दी है, वहीं इस परियोजना की लागत 24 हजार 470 करोड़ रुपए है।
#WATCH | PM Modi says, "…Unfortunately, a faction of the Opposition in our country is following the old ways even today. They will neither do anything by themselves nor let anyone else do anything…The country built a modern Parliament building. Parliament is the symbol of the… pic.twitter.com/vg2e9Mg4fq
— ANI (@ANI) August 6, 2023
बता दें इन रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जायेगा, बता दें पीएम मोदी ने ट्वीट कर आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया और कहा कि 25 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास कार्यक्रम से रेलवे के बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव आएगा।
आगे उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता की भावनाओं का आदर करते हुए सभी कामों को पूरा किया है, जहाँ साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन में जितना रेल ट्रैक है, उतना भारत ने पिछले 9 साल में बनाए हैं। पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि देश का लक्ष्य है, रेलवे की यात्रा हर नागरिक के लिए सुलभ और सुखद हो।
वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेन के स्टेशन से लेकर बाहर तक, उम्दा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं, जहाँ स्टेशन पर मुफ्त वाई फाई की सुविधा से युवाओं को काफी लाभ हुआ है।
Also Read: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, फायरिंग में एक की मौत, 15 घर जलाए गए