UP: जिला पंचायत सदस्य के बेटे की हत्या, घर के बाहर मारी गोली

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर यूपी के कुशीनगर से सामने आ रही है, जहाँ एक जिला पंचायत सदस्य के बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बता दें मृतक का नाम कमलेश सिंह था और उनकी मां मौजूदा समय में जिला पंचायत सदस्य हैं। वहीं अज्ञात बदमाशों ने कमलेश को उनके घर के बाहर गोली मारी और फिर मौके से फरार हो गए। वहीं मामला हाटा कोतवाली के खादी मुंडेरा गांव का है।

जानकारी के अनुसार हाटा कोतवाली के खादी मुंडेरा गांव के रहने वाले इंजीनियर कमलेश सिंह शाम को हाटा नगर से अपने घर पहुंचे। वहीं इसी बीच उनके पड़ोसी संतोष सिंह उनके पास आए और उनको बताया की वर्तमान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा है, यह सुनकर कमलेश उनके साथ उनके घर चले गए।

ठीक इसी बीच हथियारों से लैस वर्तमान ग्राम प्रधान धर्मेंद्र पासवान पहुंचे और अंधाधुंध फायर झोंक दिया, जिसमें तीन गोली इंजीनियर कमलेश सिंह को लगीं और वह जमीन पर गिर पड़े। इसी बीच मौका देखकर धर्मेंद्र फरार हो गया, इसके बाद स्थानीय लोग कमलेश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें हाटा कोतवाली क्षेत्र के खादी मुंडेरा गांव में रहने वाले इंजीनियर कमलेश सिंह और उसी गांव के सुखदेव पासवान के बीच लगभग 30 साल से खूनी रंजिश चली आ रही है। वहीं अब तक खूनी वारदात में दोनों ओर से लगभग 5 लोगों की हत्या हो चुकी है।

Also Read: UP Crime: पबजी की लत से बिगड़ा बेटे का मानसिक संतुलन, डंडे से पीटकर कर दी मां-बाप की हत्या

Get real time updates directly on you device, subscribe now.