चीफ सिक्रेटरी रिटायर्ड, डीजीपी भी पूर्णकालिक नहीं- अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज
Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी आंदोलन के वरिष्ठ नेता रहे स्व. जनेश्वर मिश्र की 90वीं जयंती शनिवार को लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जनपदों में सादगी से मनाई गई. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में स्थापित उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया. उन्होंने जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट में स्थापित प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. इस अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता तथा प्रमुख नेता मौजूद रहे. अखिलेश यादव के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा एवं राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी सहित जनेश्वर मिश्र की पुत्री मीना तिवारी तथा भाई तारकेश्वर मिश्र ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाना चाहती है. भाजपा देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है. जनता को गुमराह कर समाज को बांटना चाहती है. भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को चीफ सेक्रेट्री बना रखा है, प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी नहीं है. अधिकारी लगातार भ्रष्टाचार कर रहे हैं. भाजपा भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके का आविष्कार कर रही है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. भाजपा सरकार के डबल इंजन आपस में टकरा रहे हैं. विकास अवरूद्ध हो गया है. मणिपुर जैसी घटनाओं के लिए भाजपा सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. मणिपुर में महिलाओं को अपमानित किया गया. देश का सिर शर्म से झुक गया. भाजपा की सरकारों में महिला उत्पीड़न की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. भाजपा महिलाओं को सम्मान नहीं दिला सकती है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा देश का सामाजिक सद्भाव खराब कर रही है और नफरत पैदा कर रही है. ऐसे में सच्चे लोगों को आगे आना पड़ेगा.
जनेश्वर मिश्र की जयंती के अवसर पर जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा के सभी बड़े नेता पहुंचे हुए थे. उपस्थित प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं में जूही सिंह, रविदास मेहरोत्रा, मीरा वर्धन, मधु गुप्ता, अम्बिका चौधरी, डॉ. सुनील, अरविन्द कुमार सिंह सहित बी पाण्डेय, मो. फहद, राजेश यादव, अरविन्द गिरि, अभिषेक यादव, सिद्धार्थ सिंह, डॉ. इमरान, कृष्ण कन्हैया पाल, डॉ. राजपाल कश्यप, विकास यादव, अम्बरीष सिंह पुष्कर, सोनू कन्नौजिया, सीएल वर्मा, पूजा शुक्ला, व्यासजी गोंड, आरके चौधरी, राज कुमार मिश्रा, विजय सिंह, रामसागर यादव, जयसिंह जयंत, सुशील दीक्षित, अनीस राजा, सिकन्दर यादव, मनीष यादव, अशोक देव, मनीष सिंह, किन्नर पायल सिंह, नेहा यादव, देवेन्द्र सिंह जीतू, मणेन्द्र मिश्र मशाल, सर्वेश अम्बेडकर, डॉ विलाल हमजा सहित सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
Also Read: अब MP-MLA का फोन ना उठाने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई! लेटर हुआ जारी