जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क समेत कई पदों पर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने क्लर्क, जूनियर असिस्टेंट और असिस्टेंट लेवल 3 सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। वहीं इस भर्ती के लिए अभी आवदेन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, एक बार शुरू होने के बाद कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया को 12 सितंबर 2023 से शुरू की जाएगी, जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं इस डेट के बाद कोई भी आवदेन स्वीकार्य नहीं होगा वहीं यूपीएसएसएससी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2022 में वैलिड स्कोर वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
इसके साथ ही यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 के स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। वहीं आयोग ने परी क्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तय की है।
वहीं इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 3831 विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, इनमें आयोग ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 1,889 पद तय किए हैं जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के उम्मीदवारों के लिए क्रमशः 770, 83, 763 और 326 पद तय हैं।
Also Read: सरकारी नौकरी: डाक विभाग में निकली बंपर भर्तियां, यूपी में खाली हैं इतने पद, ऐसे करें आवेदन