SC से राहत के बाद लालू से मिले राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर हुई चर्चा
Sandesh Wahak Digital Desk : मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में दोनों नेताओं ने विपक्षी गठबंधन सहित कई मुद्दों पर बातचीत की, वहीं दोनों नेताओं की यह बैठक दिल्ली में आरजेडी सांसद मीसा भारती के घर पर हुई है।
वहीं इस बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता मौजूद रहे। वहीं दोनों नेताओं ने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस के साथ आगे बढ़ने की रणनीति सहित कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने आरडेजी प्रमुख के स्थास्थ्य के बारे में हालचाल जाना, वहीं पूर्व कांग्रेस प्रमुख और लालू प्रसाद ने बिहार की राजनीति पर भी चर्चा की, जहां राजद, कांग्रेस, वामपंथी दल और जदयू नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में हैं।
जानकारी के अनुसार विपक्षी दलों की अगली व तीसरी बैठक 31 अगस्त से एक सितंबर तक मुंबई में होगी, वहीं पहले यह बैठक 25-26 अगस्त को होने वाली थी लेकिन कुछ नेताओं के व्यस्त शेड्यूल होने के कारण इस बैठक को आगे के लिए टाल दिया गया। वहीं ‘इंडिया’ की इस बैठक में संयोजक पर फैसला हो सकता है, इसके साथ ही समन्वय समिति का भी गठन किया जा सकता है।
Also Read: ‘पहले चाचा चुनाव हार गए अब भतीजा भी हार गए’ केशव मौर्य का सपा पर बड़ा हमला