‘पहले चाचा चुनाव हार गए अब भतीजा भी हार गए’ केशव मौर्य का सपा पर बड़ा हमला
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मऊ और आजमगढ़ के दौरे पर रहे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा पर बड़ा हमला बोला।
केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले चाचा चुनाव हार गए अब भतीजा भी हार गए। आजमगढ़ में एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि 2014 से चाचा-भतीजा एक हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी चुनाव जीत रही है। इसके साथ मौर्य ने दावा करते हुए कहा कि 2024 में भी प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की भारी मतों से जीत होगी।
मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी सीएम विकास कार्यों की समीक्षा और 2024 में होने वाले आम चुनाव को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी आत्मविश्वास से भरी पार्टी है। वहीं हाल ही में आजमगढ़ आए शिवपाल के बयान कि ‘इंडिया’ यूपी में 80 सीट जीतेगी, पर तंज कसते हुए केशव मौर्य ने कहा कि 2014 से चाचा-भतीजा एक हैं लेकिन बीजेपी हमेशा विजयी होती आ रही है। वहीं अन्य पार्टी से समझौते की बात पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह हाईकमान का मामला है।
Also Read : अच्छा काम करने वालों को देंगे सरकारी नौकरी में वेटेज : सीएम योगी