‘चाहे कुछ भी हो जाए…’ सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सामने आई राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया
Sandesh Wahak Digital Desk : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘मोदी उपनाम’ वाली टिप्पणी से जुड़े मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह भारत की अवधारणा की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे।
Come what may, my duty remains the same.
Protect the idea of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023
उन्होंने ट्वीट किया कि ‘चाहे कुछ भी जाए, मेरा कर्तव्य वही रहेगा। भारत की अवधारणा (आइडिया ऑफ इंडिया) की रक्षा करना’।
सुप्रीम कोर्ट ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर की गई कथित विवादित टिप्पणी के संबंध में 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगाते हुए शुक्रवार को उनकी लोकसभा की सदस्यता बहाल करने का रास्ता साफ कर दिया।
शीर्ष अदालत ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। उच्च न्यायालय ने ‘मोदी उपनाम’ से जुड़े मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता की दोषसिद्धि पर रोक लगाने के अनुरोध वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी सभा में ‘मोदी उपनाम’ के संबंध में की गई कथित विवादित टिप्पणी को लेकर राहुल के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
Also Read : SC के फैसले पर कांग्रेस मना रही जश्न, राहुल के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचीं…