‘बीजेपी का अहंकारी ध्वज शोक में झुक जाना चाहिए…’ राहुल गांधी को लेकर बोले अखिलेश यादव
Sandesh Wahak Digital Desk: मोदी उपनाम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है. शुक्रवार को कोर्ट ने एक अंतरिम आदेश में राहुल की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी खुशी जताई है और बीजेपी पर निशाना साधा है.
अखिलेश का ट्वीट
अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा कि ‘मा. सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सजा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है. भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए.’
मा. सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी जी की सज़ा पर रोक लगाकर भारतीय लोकतंत्र और न्यायपालिका में लोगों की आस्था को बढ़ावा दिया है।
भाजपा की नकारात्मक राजनीति का अहंकारी ध्वज आज उनके नैतिक अवसान के शोक में झुक जाना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2023
इसके अलावा, कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हम राहुल गांधी जी की दोषसिद्धि पर रोक लगाने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं. यह राहुल गांधी जी का दृढ़ विश्वास है. न्याय की जीत हुई है. कोई भी ताकत जनता की आवाज को दबा नहीं सकती.’
We welcome the Hon’ble Supreme Court’s verdict staying Sh. @RahulGandhi ji’s conviction.
Justice has prevailed. No force can silence the voice of the people.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) August 4, 2023
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी उपनाम से जुड़ी टिप्पणी को लेकर साल 2019 में दायर आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी की दोषसिद्धि पर रोक लगा दी.
Also Read: सीमा हैदर की राजनीति में एंट्री को लेकर बोले केंद्रीय मंत्री- ‘अगर टिकट देना पड़ा तो…’