पाकिस्तान से चित्रकूट पहुंचे दो परिवार, बोले- नहीं रुक रहा हिंदुओं पर अत्याचार
Sandesh Wahak Digital Desk: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हिन्दुओं पर लगातार जुल्म जारी है. इसको लेकर कई सारे हिंदू लोग वापस भारत की तरफ पलायन कर रहे हैं. ऐसे ही दो हिंदू परिवार भी पाकिस्तान से भागकर यूपी के चित्रकूट पहुंचे हैं. इतना ही नहीं, दोनों परिवारों ने पाकिस्तान में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की दर्दभरी दास्तां बयां की है. उन्होंने बताया कि वहां पर हिंदूओं के ऊपर हो रहा अत्याचार नहीं रूक रहा है.
जानकारी के अनुसार, ये दोनों परिवार पाकिस्तान के कराची से चलकर चित्रकूट पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के हालातों की दर्दभरी दास्तां बयां की है. उन्होंने बताया कि आर्थिक तंगी और जुल्म से परेशान होकर पाकिस्तान छोड़ा है. इन दोनों पीड़ित परिवारों ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. दिल्ली के भाटी माइंस से आए परिवारों को चित्रकूट के समाज सेवी ने ही शरण दी है. हालांकि, एलआईयू और चित्रकूट पुलिस को पाकिस्तान से आए हिंदू परिवारों की जानकारी नहीं हैं. पाकिस्तानी हिंदू परिवार शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के संग्रामपुर में रह रहा है. मौके पर जानकारी जुटाने पुलिस भी पहुंच गई है.
पाकिस्तान से वापस भारत आए हिंदू परिवार के सदस्यों ने दिल्ली एम्बेसी में वीजा बढ़ाने की एप्लीकेशन दी है. उन्होंने बताया कि बाघा बॉर्डर पार कर हम अमृतसर पहुंचे और वहां से नई दिल्ली आए. वहां से चित्रकूट पहुंचे हैं. पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं. वहां महंगाई चरम पर है और आम जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल है. साथ ही, हिंदुओं पर अत्याचार रुक नहीं रहा है. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि हमें जल्द से जल्द नागरिकता दी जाए. साथ ही, हमें बसने की इजाजत दी जाए.
Also Read: Agra: सीलन के चलते पुरानी हवेली गिरी, 2 लोगों की हुई मौत