‘INDIA’ गठबंधन के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज हुई याचिका, विपक्षी दलों को नोटिस
Sandesh Wahak Digital Desk : जब से विपक्षी दलों ने नए फ्रंट का ऐलान किया है तब से उनके सामने कोई न कोई बवाल खड़ा हो जा रहा है, वहीं अब राजनीतिक दलों को संक्षिप्त नाम भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (आई.एन.डी.आई.ए) के उपयोग पर रोक लगाने का निर्देश देने की मांग को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गई है।
जिस पर आज मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई हुई। वहीं इस पर ने केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और विपक्षी दलों को नोटिस जारी किया है, जहाँ याचिकाकर्ता गिरीश उपाध्याय ने अधिवक्ता वैभव सिंह के माध्यम से कहा कि कई राजनीतिक दल हमारे राष्ट्रीय ध्वज को अपने गठबंधन के लोगो के रूप में उपयोग कर रहे हैं, जो कि निर्दोष नागरिकों की सहानुभूति और वोट हासिल करने और उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक और रणनीतिक और राजनीतिक कदम है।
वहीं यह चिंगारी जो राजनीतिक घृणा को जन्म दे सकती है जो अंततः राजनीतिक हिंसा को जन्म देगी। वहीं याचिका में कहा गया कि यदि भारत शब्द का उपयोग भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया द्वारा एक संक्षिप्त शब्द के रूप में किया जाएगा, लेकिन इसके पूर्ण रूप (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) में नहीं, तो इसके कारण निर्दोष नागरिकों के बीच भ्रम की भावना पैदा होगी।
Also Read: केदारानाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन, एक दर्जन लोग लापता, तलाश जारी