IND Vs WI T-20: भारत आज खेलेगा 200 वां टी-20, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ अब टेस्ट और वनडे के बाद भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद (पोर्ट ऑफ स्पेन) में रात्रिं 8:00 बजे से खेला जाएगा, वहीं यह भारत का 200 वां इंटरनेशनल टी-20 मैच है।
भारत 200 टी-20 खेलने वाला दूसरा देश बनेगा, इसके पहले पाकिस्तान 200 मैच पूरे कर चुका है। वहीं पाकिस्तान ने अब तक कुल 223 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं। दूसरी ओर यह सीरीज भारत के लिए 2024 वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम होगी, क्योंकि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप यहीं खेला जाना है। बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना उतरेगी।
वहीं डोमिनिका में 171 रन के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद यशस्वी जयसवाल संभावित रूप से आज डेब्यू कर सकते हैं। इसके वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के बिना उतरेगी। डोमिनिका में 171 रन के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करने के बाद, यशस्वी जयसवाल संभावित रूप से डेब्यू कर सकते हैं। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के टॉप बल्लेबाज तिलक वर्मा भी अपना डेब्यू टीम इंडिया के साथ कर सकते हैं, वहीं वर्मा अब पंड्या के साथ मिलकर भारत के मिडिल आर्डर को संभालेंगे।
Also Read: वेस्टइंडीज पर मिली जीत में भारत ने बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए इनके बारे में