ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे जल्द होगा शुरू, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला
Sandesh Wahak Digital Desk : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर से जुड़े मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला दिया है। जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने परिसर में हो रहे एएसआई के सर्वे को जारी रखने के निर्देश दिए हैं, मुस्लिम पक्ष ने इस सर्वे के खिलाफ अपील की थी। बता दें अदालत ने आज इसे खारिज कर दिया है।
वहीं अब अदालत के इस बड़े फैसले के बाद ज्ञानवापी में सर्वे तुरंत शुरू होगा, इसके साथ ही हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अब मुस्लिम पक्ष अपनी अपील को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगा। जानकारी के अनुसार हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट के फैसले पर बयान दिया है कि अदालत ने सर्वे को मंजूरी दी है।
एएसआई ने अपना हलफनामा दे दिया है और अदालत का आदेश आ गया है, ऐसे में अब कोई सवाल नहीं बनता है। आगे जानकारी देते हुए वकील ने बताया कि अदालत ने मुस्लिम पक्ष की दलीलों को खारिज किया है, साथ ही हाईकोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि सर्वे से सच्चाई बाहर आएगी, राम मंदिर जैसे ही इसका भी निर्णय होगा।
Also Read: ‘मोदी उपनाम केस में नहीं मिलनी चाहिए सजा’ सुप्रीम कोर्ट से बोले राहुल गांधी