साजिश के तहत हुआ बरेली दंगा, बीजेपी सरकार दंगाइयों को शह देती है: अखिलेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार पूरे देश में नफरत की आग फैला रही है. राजनीतिक एजेंडे के लिए सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ा जा रहा है. नफरत की आग फैलाना और समाज को बांटना ही बीजेपी का मॉडल है. शांति और विकास की दुश्मन बीजेपी है.

अखिलेश ने कहा कि मणिपुर से लेकर हरियाणा तक सभी बीजेपी शासित राज्य जल रहे हैं. बरेली में दंगा साजिश के तहत कराया गया. बीजेपी सरकार दंगाइयों को शह देती है. कानून व्यवस्था बनाने वाले अधिकारियों को दंडित किया जाता है.

हरियाणा के लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जनता किसी भी राजनीतिक साजिश, अफवाहों से सजग और सतर्क रहते हुए अपना भाईचारा बनाए रखें. मणिपुर हिंसा के बाद हरियाणा में बवाल होना डबल इंजन सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण है. सरकार के रूप में बीजेपी का इंजन फेल रहा.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता बीजेपी से नाराज है. मुख्य समस्या से ध्यान हटाने के लिए बीजेपी पूरे देश को दंगे-फसाद में झोंक रही है. बीजेपी सरकार देश की जनता को आपस में लड़ाने में अपना राजनीतिक फायदा देखती है. बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. आम जनता के दुःख दर्द, विकास, रोजगार से बीजेपी सरकार को कोई मतलब नहीं है. सत्ता में बने रहने के लिए ये किसी भी हद तक जा सकती है. आज देश बेहद नाजुक दौर से गुजर रहा है.

 

Also Read: अखिलेश यादव ने प्रवक्ताओं को दिया चुनावी मंत्र, कहा- बीजेपी के जाल में न फंसे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.