अखिलेश यादव ने प्रवक्ताओं को दिया चुनावी मंत्र, कहा- बीजेपी के जाल में न फंसे

Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को मात देने के लिए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपना प्लान तैयार कर लिया है. इसके लिए उन्होंने पार्टी प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों के साथ सपा कार्यालय में मीटिंग की. इस दौरान अखिलेश ने प्रवक्ताओं को चुनावी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि सपा की बात रखते समय तोल-मोल कर बोलें, जिससे कि कोई विवाद न हो पाए. झूठी खबरें प्रचारित करने में बीजेपी बहुत माहिर है. बीजेपी के जाल में न फंसे. विवादित और धार्मिक मुद्दों पर बोलने से बचें.

अखिलेश यादव की इस मीटिंग में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 60 से अधिक पार्टी प्रवक्ता और पैनिलस्ट शामिल हुए. मीटिंग में अखिलेश ने कहा कि बीजेपी झूठतंत्र में माहिर है. ऐसे में जरूरी है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सही इस्तेमाल किया जाए. बीजेपी की बातों को तोल-मोल कर मजबूती के साथ जवाब दिया जाए. बीजेपी के झूठ का पर्दाफाश करने में देरी न हो. पार्टी प्रवक्ताओं को टिप्स देते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी जाए और विवादित मुद्दों से दूर रहे.

अखिलेश ने कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों पर जो दिया जाए. बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना, सामाजिक न्याय, भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, आवारा गौ वंश से हो रहे नुकसान को मुद्दा बनाएं और बीजेपी के दुष्प्रचार का आक्रामक अंदाज में काउंटर करें. साथ ही, सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए और सपा सरकार में हुए विकास कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन करके बीजेपी को घेरा जाए. इसके अलावा, जनता को सपा सरकार के कामों के बारे में बताया जाए. उन्होंने आगे कहा कि हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बोलने से बचना है, क्योंकि बीजेपी इसके जरिए वोटों का ध्रुवीकरण करने की कोशिश करेगी.

मीटिंग में अखिलेश के अलावा डिंपल यादव ने अपने टिप्स दिए. उन्होंने महिलाओं से जुड़े मुद्दों को जोरदार तरीके से रखने की बात कही. डिंपल ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का पर्दाफाश करें. आज लोग बुलडोजर और बुल दोनों से परेशान है. जनता कि इन तमाम परेशानियों को उजाकर किया जाए.

 

Also Read: UP Politics: शिवपाल यादव का गंभीर आरोप, कहा- साजिश रचकर दंगे कराती है बीजेपी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.