दिल्ली अध्यादेश पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, राष्ट्रपति से मिल सकता है विपक्ष
Sandesh Wahak Digital Desk: आज संसद के मानसून सत्र का 10 वां दिन है, वहीं कल के दिन लोकसभा में दिल्ली में अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़ा विधेयक पेश किया गया। दूसरी ओर आज इस बिल पर चर्चा होगी और इसे पास कराया जा सकता है। जानकारी के अनुसार भाजपा ने बुधवार को एक व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने को कहा है।
बता दें बीते दिन संसद में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में यह तय किया गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच बहस होगी। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी 10 अगस्त को अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे सकते हैं।
वहीं मणिपुर मुद्दे पर तत्काल चर्चा न होने कारण मंगलवार को विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सदस्यों ने नाराज होकर वॉकआउट कर दिया था। इसके साथ ही आज I.N.D.I.A के सदस्य सुबह 11:30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे, वह मणिपुर के हालात पर बात करेंगे और वहां के हालिया अनुभव साझा करेंगे।
Also Read: देवदास फिल्म बनाने वाले आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने किया सुसाइड, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं