एसडीएम ज्योति मौर्या के खिलाफ फिर से जांच के आदेश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
Sandesh Wahak Digital Desk: लंबे समय तक सुर्खियों में रहने वालीं एसडीएम ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जहाँ पति आलोक मौर्या की शिकायत पर ज्योति मौर्या के खिलाफ उत्तर प्रदेश नियुक्ति विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज कमिश्नर ज्योति मौर्या पर लगे आरोपों की जांच करेंगे, वहीं आलोक मौर्या ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लेन-देन संबंधी शिकायत की थी। इस शिकायत में उन्होंने लिखा था कि उनकी पत्नी ज्योति भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, मुख्यमंत्री इसको संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्रवाई के आदेश दें। ऐसे में आलोक के आरोपों पर शासन की तरफ से ज्योति मौर्या और मनीष दुबे से जवाब मांगा गया था, ज्योति को तो बकायदा लखनऊ पहुंचकर सफाई देनी पड़ी थी।
जहाँ उन्होंने अपनी सफाई में कहा था कि उनका आलोक से तलाक का मुकदमा चल रहा है, इसी वजह से वह उन्हें बदनाम कर रहे हैं। इसके साथ ही मनीष दुबे के खिलाफ भी विभागीय जांच कराई गई है, जहाँ जांच से पहले ही उनका ट्रांसफर गाजियाबाद से हटाकर महोबा जनपद में कर दिया गया था।
इसके साथ ही मनीष दुबे के खिलाफ प्रयागराज रेंज के डीआईजी ने जांच की थी, जहाँ जांच में उनको दोषी भी पाया गया था। वहीं हाल-फिलहाल में उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।