माता बनी कुमाता, दो बच्चों की हत्या कर बोली- प्रभु यीशु ने ऐसा करने के लिए कहा
Sandesh Wahak Digital Desk: एक मां के लिए दुनियाभर में तमाम पंक्तियां लिखी गई हैं, जिसमें मां की शक्ति और साहस का बखान किया गया है. फिल्म केजीएफ का डॉयलाग ‘दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा एक मां होती है.’ साथ ही, ये भी कहा जाता कि पूत भले ही कुपूत निकल जाये लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती है. मगर, इसका उल्टा मामला अमेरिका के इडाहो शहर से सामने आया है. यहां एक मां ने अपने दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है. उधर, इस मामले की सुनवाई करते हुए जज स्टीवन बॉयस ने कहा कि आरोपी महिला को इस कुकृत्य के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.
हत्या के बाद अजीबोगरीब बयान
आरोपी महिला का नाम लोरी वेलो डेबेल है और उसकी उम्र 50 वर्ष है. कोर्ट की कार्यवाही के दौरान अपनी दलील में डेबेल ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उसने दावे से कहा कि ‘दुनिया खत्म हो रही है और मैं अपने बेटे और बेटी को सुरक्षित रखना चाहती हूं. वे दोनों स्वर्ग में हैं. मेरी उनसे लगातार बात होती रहती है. प्रभु यीशु ने मुझे ऐसा करने का आदेश दिया था.’ बता दें कि आरोपी महिला ने अपनी 16 साल की बेटी टायली रयान और 7 साल के बेटे जोशुआ डेबेल की हत्या की है. इतना ही नहीं, महिला को अपने पति की पूर्व पत्नी टैमी डेबेल की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया गया है.
इसके अलावा, आरोपी महिला ने अपने बयान में ये भी कहा कि उसके बच्चे चलते-फिरते लाशों की समान थे. इसलिए बाइबिल के अनुसार प्रभु यीशु के आदेश पर उन्हें स्वर्ग भेज दिया है. बयान में उसने आगे कहा साल 2002 में मैनें एक बेटी को जन्म दिया था और वह मर गई थी. तभी मैंने प्रभु यीशु को देखा. मुझे स्वर्ग और नरक का एहसास हुआ. प्रभु यीशु ने मुझे वापस भेजा और कहा कि बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए उसे आगे कदम उठाने होंगे. हालांकि, अभियोजन पक्ष का कहना है कि महिला पर अंधविश्वास का जुनून सवार हो गया था. इसलिए उसने ऐसा घातक कदम उठाया.
Also Read: भारतीय सुपरस्टार Rajinikanth से हूबहू मिलता है पाकिस्तान का ये शख्स, Photos में देखें नैन-नक्श