Monsoon Session: लोकसभा में पेश होगा दिल्ली सेवा बिल, हंगामे के आसार
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद के मानसून सत्र के नौवें दिन आज लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल पेश किया जाएगा। जिसको लेकर हंगामें के कयास लगाए जा रहे हैं।
संसद में मानसून सत्र के पहले दिन से ही दोनों सदनों में हंगामा जारी है। विपक्ष लगातार मणिपुर हिंसा मामले में सरकार के खिलाफ हंगामा कर रहहा है। विपक्ष मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग पर अड़ा है। आज मोदी सरकार दिल्ली सेवा बिल को लोकसभा में पेश करने की तैयारी में है। 1 अगस्त को अमित शाह इस बिल को लोकसभा में पेश करेंगे।
तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार दिल्ली सेवा बिल का विरोध कर रही है। विपक्ष ने भी बिल पर विरोध की सहमति जताई है। आपको बता दें कि मोदी सरकार और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार के बीच काफी समय से अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की खंडपीठ कर रही है।
वहीं अब मोदी सरकार के इस बिल को सदन में पेश करने को लेकर भी विपक्ष कई आरोप लगा रहा है। विपक्ष का कहना है कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। ऐसे में मोदी सरकार उसपर चर्चा कराने के बजाय बिल ला रही है, जबकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। विपक्ष ने इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया है। जिसमें कई पार्टियां शामिल हैं। ऐसे में आज सदन में जमकर हंगामा होने की उम्मीद है।
Also Read : Nuh Violence : हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई पांच, नूंह में कर्फ्यू