अगले महीने आदिवासी महासम्मेलन करेगी कांग्रेस, नकुल दुबे बोले- समाज का हक छीनकर अडानी को फायदा पहुंचा रही सरकार

Sandesh Wahak Digital Desk: आदिवासी समाज के मुद्दों और उनके अधिकारों को लेकर 9 अगस्त, 2023 को आदिवासी दिवस के मौके पर लखीमपुर में कांग्रेस पार्टी ‘आदिवासी महासम्मेलन’ करने जा रही है। इस महासम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित होंगे। प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे ने महासम्मेलन की तैयारी एवं व्यवस्था का जायजा लिया। सोमवार (31 जुलाई) को नकुल दुबे लखीमपुर की पलिया विधानसभा के आदिवासी बहुल इलाकों के प्रवास पर रहे।

Nakul Dubey

नकुल दुबे ने आदिवासी समाज के प्रमुख व्यक्तियों एवं जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से संवाद किया। इसी बीच नकुल ने बेल्डाड़ी, धुसकिया, परसिया, सेराबेरा, नाझौटा गांव का दौरा किया और उनसे संवाद किया। साथ ही, आदिवासी समाज के बीच उनकी संस्कृति को समझा और उनकी समस्याएं जानी। वहीं, आदिवासी समाज के आग्रह पर उनके साथ पारंपरिक डांस भी किया।

Nakul Dubey

धुसकिया में सभा को संबोधित करते हुए नकुल दुबे ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी समाज के विकास को लेकर गंभीर नहीं है। राहुल गांधी के संसद सदस्यता खत्म करने का उदाहरण देते हुए नकुल ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी समाज का भी हक छीनने में लगी है। आदिवासी समाज का हक छीनकर अडानी और बड़े उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचा रही है। इसलिए आने वाले चुनाव में आदिवासी समाज कांग्रेस के साथ INDIA को मजबूत बनाए, तभी आदिवासी समाज के अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं और संविधान को बचाया जा सकता है।

इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष के साथ में कांग्रेस प्रदेश सचिव रिसाल अहमद, शहर अध्यक्ष सिद्धार्थ त्रिवेदी, जिला महासचिव बलराम गुप्ता, नगर अध्यक्ष अजय दरोगा, दुर्गा शंकर वाजपेई एवं एडवोकेट चंद्र प्रकाश मौजूद रहे।

 

Also Read: ममता सरकार पर CM योगी का तीखा हमला, बोले- देश को बंगाल बनाना चाहती है टीएमसी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.