स्वामी प्रसाद मौर्य पर बरसीं अपर्णा यादव, बोलीं- सनातन धर्मियों से मांगे माफी

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर दिए बयान के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई है। सीएम योगी के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने एतराज जताया है। तो वहीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए उन्हें सनातन धर्मियों से माफी मांगने को कहा है।

इससे पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसी भी जिम्मेदार नेता या मुख्यमंत्री को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। मौर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री देश के न्यायालय से बड़े नहीं है।

वहीं उनके इस बयान पर अब बीजेपी नेता अपर्णा यादव की भी प्रतिक्रिया आई है। अपर्णा यादव ने सीएम योगी के बयान पर कहा है कि हर व्यक्ति अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र है। मुख्यमंत्री ने सोच समझ कर ही कहा है। मुख्यमंत्री ने अपने विचार रखे हैं, जो भी फैसला आएगा, हमें इंतजार करना होगा।

स्वामी खुद को बुद्ध समझने लगे – अपर्णा

अपर्णा यादव ने कहा कि स्वामी मौर्य को सनातन धर्मियों से माफी मांगनी चाहिए। स्वामी खुद को बुद्ध समझने लगे हैं। सनातन धर्म को लेकर वो अज्ञानतापूर्ण टिप्पणी कर रहे हैं। बता दें कि सीएम योगी के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद है। अगर ये मस्जिद नहीं होता तो ये मामला कोर्ट में जाता ही नहीं।

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू कहा है कि अगर मस्जिद कहेंगें तो विवाद होगा। मुस्लिम समाज को कहना चाहिए कि गलती हुई है। मस्जिद के अंदर त्रिशुल क्या कर रहा है। देश में रहना है तो राष्ट्र को मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं। सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी में ज्योर्तिलिंग है, देव प्रतिमाएं है। सारी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह कह रही हैं?

Also Read : UP Politics : पुलिस ने कांवड़ियों पर भांजी लाठियां, SSP के तबादले पर अखिलेश ने कसा तंज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.