पाकिस्तान में जल्द बदल सकता है पीएम, सामने आयी यह बड़ी हलचल
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर पाकिस्तान से है, जहाँ सत्तासीन सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर कई अटकलें चल रही हैं। वहीं शहबाज सरकार 12 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा करेगी। ऐसे में अगले चुनाव तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया जाएगा, इसे लेकर वित्त मंत्री इसहाक डार का नाम पाकिस्तान में सबसे ज्यादा चर्चा में है।
वहीं इसी बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अगले कार्यवाहक पीएम के पद को लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही अपने बड़े भाई नवाज शरीफ को लेकर भी एक बड़ा खुलासा किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने वित्त मंत्री इसहाक डार को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने की संभावना से इनकार किया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी आम चुनाव को पारदर्शी बनाने के मकसद से अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए अगले महीने किसी तटस्थ व्यक्ति का चयन किया जाएगा। दूसरी ओर पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज पार्टी के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने यह भी संकेत दिया कि 2019 से लंदन में रह रहे उनके बड़े भाई नवाज शरीफ अगले कुछ सप्ताह में पाकिस्तान लौटेंगे।
Also Read: Pakistan: जमीयत की बैठक में हुआ ब्लास्ट, 40 लोगों की हुई मृत्यु