पालघर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई फायरिंग, घटना में 4 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर महाराष्ट्र से सामने आ रही है, जहाँ जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस (12956) में सोमवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से साथी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर को गोली मार दी। वहीं इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया।
बता दें घटना के वक्त ट्रेन गुजरात से महाराष्ट्र जा रही थी, यह फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई। दूसरी ओर जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है। बता दें घटना सुबह लगभग 5 बजकर 23 मिनट पर हुई।
जहाँ आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन कुमार चौधरी और ASI टीका राम मीणा एस्कॉर्ट ड्यूटी पर थे, चेतन ने टीका राम पर फायरिंग के बाद 3 और यात्रियों को गोली मारी। इसके बाद वो दहिसर स्टेशन के पास ट्रेन से उतर कर भाग गया था। गिरफ्तारी के बाद जवान को पूछताछ के लिए बोरीवली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। वहीं पूछताछ के बाद फायरिंग की वजह का पता चलेगा।
Also Read: ‘किसानों के लिए आंसू बहाते हैं राहुल गांधी लेकिन…’ बीजेपी नेता का जोरदार हमला