IND vs WI: अगले मैच में ड्राप किये जा सकते हैं संजू सैमसन, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
Sandesh Wahak Digital Desk: इन दिनों भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर मैच में मिली हार के बाद प्लेइंग 11 में हुए बदलाव पर काफी बवाल मचा हुआ है। बता दें इस मैच में संजू सैमसन को भी खेलने का मौका मिला था और रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस मैच में रेस्ट दिया गया था।
वहीं इन दोनों की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किए गए संजू सैमसन और अक्षर पटेल ने कुछ खास नहीं किया। दूसरी ओर अब माना जा रहा है कि संजू सैमसन को फिर से अगले मुकाबले में ड्रॉप किया जा सकता था। संजू सैमसन ने दूसरे वनडे में 19 गेंदों पर सिर्फ 9 रनों का पारी खेली थी। बता दें भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 01 अगस्त को खेला जाएगा।
जहाँ इस मैच में संजू को प्लेइंग 11 से कोच द्रविड़ बाहर कर सकते हैं, ऐसे में उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिल सकता जिसे इस दौरे पर एक मैच में भी खेलने का मौका मिला है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं रुतुराज गायकवाड़ के बारे में। रुतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लंबे समय से मौका नहीं मिल सका है।
ऐसे में उनके लिए ये एक मौका हो सकता है। दूसरी ओर वेस्टइंडीज दौरे पर लगभग सभी खिलाड़ियों को मौके मिल गए हैं, लेकिन रुतुराज का इंतजार अभी भी जारी है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में भी टीम में चुना गया था, लेकिन रोहित शर्मा ने उन्हें टेस्ट में भी मौका नहीं दिया था। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा उन्हें वनडे में भी मौका देते हैं या नहीं।
Also Read: काउंटी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे अजिंक्य रहाणे, यह वजह आयी सामने