Pakistan: इमरान खान पर 2 अगस्त को आयेगा फैसला, जल्द पेश होने के आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ पाक चुनाव आयोग जल्द यानी दो अगस्त को अवमानना मामले में अपना फैसला सुनाएगा। जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग ने इमरान खान को उनके और अन्य के खिलाफ अवमानना मामले में अभियोग चलाने के लिए शुक्रवार को समन जारी किया है।
इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए पिछले साल इमरान खान, पीटीआई के पूर्व महासचिव असद उमर और पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ अवमानना मामला दायर किया गया था। जानकारी के अनुसार पीटीआई नेताओं ने उच्च न्यायालय में चुनाव अधिनियम 2017 की धारा 10 के तहत अवमानना कार्रवाई करने के चुनाव आयोग के अधिकार का विरोध किया है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने इस साल की शुरुआत में चुनाव आयोग को मामले को को आगे बढ़ाने की अनुमति दे दी थी। वहीं आयोग अंतिम सुनवाई से छूट के उमर के अनुरोध को मंजूरी दे दी थी। बता दें पूर्व प्रधानमंत्री खान पर दो अगस्त को आरोप तय किए जाएंगे, वहीं आयोग ने खान को आगामी सुनवाई में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
Also Read: मॉस्को में यूक्रेन ने ड्रोन से किया हमला, कई इमारतें क्षतिग्रस्त