UP : उमेश पाल हत्याकांड में वांछित विजय मिश्रा को यूपी STF ने किया गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के वकील और वांछित आरोपी विजय मिश्रा को रविवार को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (नगर) दीपक भूकर ने बताया कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित मिश्रा को लखनऊ के धूमनगंज थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि मिश्रा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विजय मिश्रा को लखनऊ के एक होटल के बाहर से गिरफ्तार किया गया और उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षाकर्मियों की गत 24 फरवरी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की अप्रैल में यहां के एक अस्पताल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वहीं, मामले में वांछित अन्य आरोपी, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और दो शूटर फरार हैं।
Also Read : UP Politics: मौर्य के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- ‘ये सपा की घिनौनी राजनीति’